शख्स ने नंगे हाथों से पकड़ा एनाकोंडा, देंखे खतरनाक वीडियो…

सांप एक ऐसा जीव है, जिसके नाम भर से ही इंसान सिहर उठता है और अगर कभी गलती से उसका आमना-सामना हो जाए, तो वहां से उल्टे पांव भागने में ही अपनी भलाई समझता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इन खूंखार सांप की प्रजातियों के साथ फ्रेंडली भी होते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों की रूह कंपा रहा है, जिसे देखने के बाद डर के मारे किसी के भी हाथ-पांव फूल जाएंगे. वीडियो में एक शख्स एनाकोंडा जैसे विशालकाय सांप को नंगे हाथों से पकड़ता नजर आ रहा है. 

खुले हाथों से उठा लिया एनाकोंडा (Huge Snake Viral Video)

हैरानी की बात तो यह है कि, जिस सांप को देखकर लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है, उस विशालकाय एनाकोंडा को शख्स बिना किसी खौफ और घबराहट के बाहुबली की तरह उठाते नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कैसे एक शख्स पानी से भरे मैदान में बैठा हुआ है और तभी वह झपट्टा मारकर पानी के अंदर से विशालकाय एनाकोंडा को पकड़कर बाहर निकाल लेता है. सबसे पहले वो एनाकोंडा की पूंछ पकड़कर उसे खींचते हुए पानी से दूर ले जाता है और फिर झटके से सांप का मुंह पकड़ लेता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, शख्स सांप के माथे पर किस भी करता है.

दिल दहला देगा यह वीडियो (Huge Anaconda Viral Video)

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर यकीनन किसी का भी दिल दहल उठेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में दिख रहे इस जांबाज़ शख्स का नाम माइक होलसन (Mike Holston) बताया जा रहा है, जिसने यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो देख चुके कुछ लोग इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं, तो कुछ लोग सांप को इस तरह पकड़ने पर भड़क भी रहे हैं. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker