इजरायली सेना ने हमास की क्रूरता का वीडियो किया शेयर, रहम की भीख मांग रही लड़की पर चलाई गोलियां
इजरायल और हमास आतंकियों के बीच खूनी जंग को एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। इस भीषण लड़ाई में इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास से कब्जा छुड़ा लिया है। हमास आतंकियों से दो कदम आगे चल रही इजरायली सेना ने हमास की क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इजरायल ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजरायली इलाकों में कत्लेआम के दौरान हमास आतंकियों ने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों किसी को नहीं छोड़ा। इजरायल ने 7 अक्टूबर को किए नरसंहार का एक वीडियो फुटेज जारी किया है। वीडियो में हमास बंदूकधारी इजरायली इलाकों में घुसकर गोलियां बरसा रहे हैं। वीडियो फुटेज एक म्यूजिक फेस्टिवल का बताया जा रहा है। जिसमें एक लड़की आतंकियों के सामने रहम की भीख मांग रही है लेकिन, आतंकी उसका सीना गोलियों से छलनी कर देते हैं।
इज़राइल ने 7 अक्टूबर शुरू हुए हमले का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए वह हमास आतंकियों की क्रूरता को दुनिया के सामने लेकर आया है। विरोधी इस वीडियो को जारी करने के पीछे गाजा में विनाशकारी युद्ध से इजरायल के खुद को बचाने वाला पैंतरा बता रहे हैं। क्योंकि तमाम देशों द्वारा युद्धविराम की बढ़ती माँगों के बावजूद इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखने की घोषणा की है। इस कत्लेआम में अभी तक कम से कम 14 हजार लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें अकेले 12 हजार लोग फिलिस्तीनी हैं।
वीडियो फुटेज में हमास की क्रूरता
वीडियो में बंदूक धारियों को लोगों के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है। इजरायल ने दावा किया है कि यह फुटेज 7 अक्टूबर को इजरायली इलाके में हुए म्यूजिक फेस्टिवल के पास का है, जहां हमास आतंकियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। हजारों की संख्या में घुसे आतंकियों ने फेस्टिवल में लाशों का अंबार लगा दिया था। एक ही झटके में सैंकड़ों लोगों की जान ले ली थी। इजरायल के विदेश मंत्रालय से जुड़े एक अकाउंट ने वीडियो फुटेज के साथ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है, “यह अच्छाई और बुराई के बीच एक युद्ध है।”
रहम की भीख मांग रही लड़की को गोलियों से भूना
वीडियो के अंत में, एक महिला को बदहवाश हालत में एक लड़की दिख रही है। वह जमीन पर बैठी हुई है। उसके सामने हमास बंदूकधारी खड़ा है। लड़की हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही है लेकिन कुछ ही पलों में आतंकी गोलियों से उसका सीना छलनी कर देता है। फिर वो जमीन पर गिर जाती है। वीडियो में कोई ऑडियो नहीं था, लेकिन जैसे ही आतंकी ने ट्रिगर दबाया तो जमीन से धूल का गुबार उठता देखा जा सकता है। महिला की पहचान गुप्त रखी गई है।
बता दें कि इजरायली अधिकारियों का दावा है कि 75 सालों के सबसे भयावह नरसंहार में हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को उसके लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें अधिकतर नागरिक थे। इजरायल का यह भी दावा है कि उसके 240 नागरिक अभी भी हमास के कब्जे में हैं।