दिल्ली-NCR की हवा आज भी जहरीली, जानें 10 सबसे प्रदूषित शहरों के नाम…

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली है। इसके प्रदूषण स्तर अभी भी काफी ज्यादा है, जिस कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब में है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी यही हाल है। लोगों को इस जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदूषण की ‘गंभीर’ स्थिति से थोड़ी राहत जरूर मिली है।

दरअसल, हवा की दिशा बदलने के कारण अब पराली का धुआं दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश नहीं कर रही है, जिस कारण स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। हालांकि, अब भी कई शहरों का एक्यूआई स्तर 300 के पार ही देखा जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज यानी 21 नवंबर की सुबह 10 बजे जहांगीरपुरी में एक्यूआई 400 दर्ज किया गया है। इसके अलावा, लोधी रोड में 319, न्यू मोती बाग में 380, रोहिणी में 396 और आनंद विहार में AQI 374 दर्ज किया गया है। हालांकि, पिछले सप्ताह ज्यादातर शहरों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया जा गया था।

दिल्ली-एनसीआर में भी हवा की हालत अभी भी खराब बनी हुई है। CPCB के मुताबिक, सुबह 10 बजे इंदिरापुरम इलाके में एक्यूआई 342, ग्रेटर नोएडा में 317 और नोएडा में एक्यूआई 363, गुरुग्राम में 339 और फरीदाबाद में 368 AQI दर्ज किया गया है।

जानें प्रमुख शहरों का हाल

शहरअनुमानित AQI
दिल्ली375
मुम्बई186
लखनऊ200
पटना350
हैदराबाद90
अहमदाबाद110
भोपाल250
इंदौर230

देश के टॉप 10 प्रदूषित शहर

देश के कई शहरों में इस समय एक्यूआई 400 के पार है। इन शहरों में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए सांस लेना एकदम मुश्किल होता जा रहा है। हर वक्त सांस लेने में तकलीफ और कई तरह की परेशानियां हो रही है।

सुबह 8:30 बजे तक सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में राजस्थान के 6 शहर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई शहर और नई दिल्ली भी शामिल है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker