छठ पूजा से लौट रहे परिवार को सनकी प्रेमी ने गोलियों से भूना, 3 लोगों की मौत, तीन जख्मी
बिहार के लखीसराय जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में बेगूसराय के सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया। जब पूरा परिवार छठ पूजा करके घर लौट रहा था। तभी परिवार पर हमला किया गया।
एसपी पंकज कुमार ने प्रेम प्रसंग में विवाद होने पर प्रेमी आशीष चौधरी के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही है। एसपी ने प्रेमिका के दो भाई राजनंदन एवं चंदन की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी आशीष की गिरफ्तारी को लेकर जिले की पूरी पुलिस टीम लगी हुई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए सहयोग करने को कहा है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग किऊल नदी में सुबह का अर्घ्य देने के बाद छठ घाट से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए आशीष ने पहले प्रेमिका के भाईयों और परिजनों पर गोलियां बरसाते हुए घर के पास पहुंचा और फिर घर में घुसने से पहले प्रेमिका पर जमकर गोलियां बरसाई जिसमें सभी घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी पंकज कुमार, डीएम अमरेन्द्र कुमार घटनास्थल एवं पीड़ित परिवार के घर पहुंच जानकारी ली। पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया एक पिस्टल को भी लड़की के घर के पास से बरामद किया है।