छठ महापर्व पर LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में आई गिरावट, जानें नए रेट…

हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। इस महीने यानी नवंबर की पहली तारीख पर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 नवंबर 2023 को 18 किलो वाले गैस सिलंडर के दाम को 103 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया था।

आज से छठ महापर्व (Chhath Puja) शुरू हो गया है। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती करना का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद लोगों को काफी राहत हुई है। दिल्ली से मुंबई तक एसपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आ गई है। आपतो बता दें कि यह कटौती केवल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की कटौती हुई है। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कि क्या कीमत है।

किस शहर में क्या है रेट?

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत इस प्रकार है:

शहरपुरानी कीमतनई कीमत
दिल्ली1833 रुपये1755.50 रुपये
मुंबई1785.50 रुपये1728 रुपये
चैन्नई1999.50 रुपये1942रुपये
कोलकाता1943 रुपये1885.50 रुपये

घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

आपको बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 नवंबर 2023 को भी इनकी कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था। इसका मतलब कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker