राहुल गांधी ने MP में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा…
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियों कमर कस ली है।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले अपने भाषण में कहा था कि भारत में केवल एक ही जाति है और वह है ‘गरीब’। एक तरफ वह कहते हैं कि उनका नाम नरेंद्र मोदी है और वह ओबीसी हैं और दूसरी तरफ वह कहते हैं कि केवल एक ही जाति है जो ‘गरीब’ है… मैं लाखों युवाओं से मिला और जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वे बेरोजगार हैं तो उनकी जाति क्या है? वे कहते थे कि वे दलित हैं, ओबीसी हैं या आदिवासी हैं…अगर देश में 50% ओबीसी हैं तो सरकार चलाने के लिए सरकार में उनकी हिस्सेदारी भी उतनी ही होनी चाहिए।