शरद पवार को फिर झटका देने की तैयारी, सुरेश लाड भाजपा में होंगे शामिल
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को एक और झटका मिलने जा रहा है। कोंकण में एनसीपी के पूर्व विधायक सुरेश लाड अपना पाला शरद पवार से बीजेपी में बदलने जा रहे हैं। खबर है कि वे आज मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करेंगे। कुछ माह पहले एनसीपी में आए सियासी भूचाल के दौरान जब अजीत पवार अपने चाचा से अलग हुए थे तब लाड ने शरद पवार के साथ रहने का मन बनाया था। लेकिन अब वह बीजेपी से मिलने जा रहे हैं।
पिछले दो दिनों में शरद पवार के लिए यह दोहरा झटका है। इससे पहले पंचायत चुनाव में शरद पवार की एनसीपी को बीजेपी-शिवसेना और अजीत की तिकड़ी ने करारी शिकस्त दी थी। पवार अपने गढ़ बचाने में भी कामयाबी नहीं हुए थे। ग्राम पंचायत चुनाव में महायुति गठबंधन ने 2 हजार 359 पंचायतों में से 1 हजार 350 पर जीत हासिल की थी।