बिहार: नीतीश के विवादित बयान के बचाव में उतरे कई JDU के नेता, NCERT की किताबों का दिया हवाला

पटना, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘गंदी बात’ वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। अब जदयू पूरी तरह से अपने नेता के बचाव में उतर आई है। इसी क्रम में गुरुवार को विधानसभा सत्र में जदयू नेता एनसीईआरटी की किताबों की प्रतियां लेकर पहुंचे थे।

हालांकि, विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। वहीं, दोपहर में सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाने से जुड़े अहम विधेयक को मुहर लगाकर सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) से जुड़े मंत्री गुरुवार को अपने नेता के बचाव के लिए एनसीईआरटी की किताबों की प्रतियों से लैस होकर विधानसभा पहुंचे थे। दोनों सदनों में अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने के आरोप को लेकर विवाद गहराया हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker