कांकेर में BSF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च अभियान जारी
छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनाव कराने गए बीएसएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की खबर आ रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बांदे थाना क्षेत्र के माड़पखांजूर और उलिया के जंगल में हुई है। मुठभेड़ के दौरान खेत में काम कर रहे किसान को गोली लगने की खबर है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधा घंटे तक मुठभेड़ हुई।
इससे पहले नारायणपुर जिला के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
‘नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना’
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मुठभेड़ की खबर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है।