महादेव ऐप वालों को दुबई भगाने के दावे पर भूपेश बघेल का जवाब, पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के सियासी घमासान में महादेव सट्टा ऐप का मुद्दा भी तूल पकड़ रहा है। रविवार देर शाम कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ऐप को ब्लॉक और प्रतिबंधित कर दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भाजपा, जांच एजेंसी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। CM भूपेश बघेल ने कहा कि ऐप के खिलाफ कई महीनों से जांच चल रही है लेकिन इसपर बैन नहीं लगाया गया था। कांग्रेस नेता ने दुबई से ऐप संचालकों के प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी की भी मांग की है।  

बघेल ने एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसा, “आखिरकार केंद्र सरकार को होश आया और उसने ‘महादेव ऐप’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।” उन्होंने कहा, ”मैं कई महीनों से सवाल पूछ रहा हूं कि केंद्र सरकार इस सट्टेबाजी ऐप पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि शायद ’28 फीसदी जीएसटी के लालच के कारण या बीजेपी ने ऐप ऑपरेटरों के साथ डील की है।’

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार को महादेव बुक ऑनलाइन सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई ईडी की सिफारिश पर की गई है। ED कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कई ऐप ऑपरेटरों की जांच कर रही है।

बघेल ने कहा, “यह आश्चर्य की बात है कि ईडी इस मामले की महीनों से जांच कर रही है और फिर भी ऐप काम करता रहा। अब जब केंद्र सरकार को होश आ गया है तो बेहतर है कि इस ऐप के संचालकों को भी दुबई से गिरफ्तार कर जल्द से जल्द भारत लाया जाए।”

बघेल ने महादेव बुक सट्टेबाजी ऐप मामले के एक आरोपी के कथित वीडियो पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उसने दावा किया है कि उसके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का “सबूत” है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य की जन-हितैषी कांग्रेस सरकार की छवि खराब करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

भूपेश बघेल ने कहा, “यह कोई रहस्य नहीं है कि यह वीडियो क्यों और कैसे आया है और यह समझना भी मुश्किल नहीं है कि इस तरह का बयान चुनाव के समय केवल भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया गया है। चुनाव से ठीक पहले मेरी छवि खराब करने की कुत्सित कोशिश की गई है। ईडी के जरिये लोकप्रिय कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का एक राजनीतिक प्रयास है।”

गौरतलब हो भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में, दिख रहे शख्स शुभम सोनी ने दावा किया, “मैं महादेव ऐप का मालिक हूं और सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल (घोटाले के कथित किंगपिन) मेरे सलाहकार हैं।”

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, बघेल ने कहा, “सबसे पहले, मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता, न ही मैं उससे कभी मिला हूं जिस तरह से वह दावा कर रहा है। मैं यह नहीं कह सकता कि वह किसी सभा या समारोह का हिस्सा थे या नहीं।”

दूसरी बात ये कि ये शख्स दावा कर रहा है कि वो ‘महादेव ऐप’ का मालिक है. हैरानी की बात ये है कि महीनों से इस केस की जांच कर रही एजेंसी ED को भी इसकी जानकारी नहीं थी और दो दिन पहले तक ED फोन कर रही थी. वह एक प्रबंधक हैं,” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग सब कुछ समझते हैं और चुनाव में भाजपा और ”उसकी सहयोगी ईडी” को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker