दीपावली की छुट्टियों में दोस्तों के साथ दार्जिलिंग की करें सैर…
अगर आप दीपावली की छुट्टियों में कही पर घूमने का प्लान रहे हैं तो दार्जिलिंग जा सकते हैं। नवम्बर माह परिवार के साथ यहां पर घूमने लिए सबसे अच्छा समय है। यहां पर घूमने से आपकी इस दीपावली की छुट्टियां यादगार बन जाएंगी।
दार्जिलिंग में वैसे पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन नवम्बर माह में यहां पर आपको अलग ही रौनक देखने को मिलेगी। पश्चिम बंगाल स्थित इस पर्यटक स्थल को देश का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन माना जाता है। नवम्बर माह में घूमने का सुखद अनुभव आपको यहां से वापस नहीं लौटने देगा।
इस हिल स्टेशन पर आपको पद्मजा नायडु पार्क, जूलॉजिकल पार्क, रॉक गार्डन, पीस पगोडा, टाइगर हिल, घूम मोनेस्ट्री, सेंट एंड्र्यू चर्च और सिंगालीला नेशनल पार्क आदि पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। आपका टूर यादगार साबित होगा।