महाराष्ट्र जल संपदा विभाग में 4497 ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए डिटेल्स…

महाराष्ट्र सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। महाराष्ट्र राज्य सरकार के जल संपदा विभाग ने विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। विभाग द्वारा विज्ञापन के मुताबिक ग्रुप सी के अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट (1528 पद), कैनाल इंस्पेक्टर (1189 पद), इनुमेरेटर (758 पद), ऑफिस क्लर्क (430 पद), ट्रेसर / ऑडिटर (284 पद), असिस्टेंट स्टोर कीपर (138 पद) समेत अन्य पदों व तथा ग्रुप बी की कुल 4497 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है।

WRD Maharashtra Recruitment 2023: आवेदन आज से शुरू

ऐसे में जो उम्मीदवार महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग द्वारा निकाली गई ग्रुप बी या ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, wrd.maharashtra.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 3 नवंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 24 नवंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

WRD Maharashtra Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता

महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, ऑफिस क्लर्क, इनुमेरेटर और कैनाल इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ मराठी में 30 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपोग्राफी की गति होनी चाहिए। असिस्टेंट स्टोर कीपर पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए और उपरोक्त टाइपोग्राफी की गति होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना देखें।

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, महाराष्ट्र के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker