क्या आप जानते है मरने के बाद दिल कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- किस भाषा के मूल वक्ता ज्यादा हैं, अंग्रेजी या स्पेनिश?
जवाब- स्पैनिश (Spanish) के मूल वक्ता ज्यादा हैं.
सवाल- संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे कॉमन सरनेम क्या है?
जवाब- संयुक्त राज्य अमेरिका में स्मिथ (Smith) सबसे आम सरनेम है.
सवाल – बाघ की गुफा किस राज्य में है?
जवाब – बाघ की गुफा मध्य प्रदेश में मौजूद है.
सवाल- कौन सी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है?
जवाब- स्कर्वी (Scurvy)रोग फैलता है. आपको बता दें कि विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग होता है. अगर शरीर को पर्याप्त विटामिन सी नहीं मिलता है, तो यह कोलेजन का उत्पादन नहीं कर सकता है, जिससे शरीर के ऊतकों का टूटना होता है.
सवाल – मरने के बाद दिल कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब – हार्ट को व्यक्ति की मौत के 4-6 घंटे में किसी मरीज को ट्रांसप्लांट किया जाता है.
सवाल – कौन सा अंग मृत्यु तक लगातार काम करता है?
जवाब – त्वचा की कोशिकाएं 24 घंटे से ज्यादा जिंदा रहती हैं.
सवाल – आलू की तासीर क्या होती है?
जवाब – आलू गर्म तासीर का होता है.
सवाल – मरने के बाद शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है?
जवाब – दिल को चलाने वाला हार्ट वाल्व 10 साल तक जिंदा रहता है.
सवाल – डॉल्फिन की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
जवाब – डॉल्फिन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सोते हुए तैर भी सकती है.