बुलेट से आया रावण, स्टेज पर आते ही किया जबरदस्त डांस, देंखे वीडियो….
दशहरा के मौके पर देश के कई हिस्सों में रामलीला का आयोजन किया जाता है. यह सदियों से परंपरा चलती आ रही है. इस मौके पर लोग रामायण के पात्र का किरदार निभाते हैं. कई बार रामलीला का सफल आयोजन हो जाता है तो कई बार ऐसा होता है कि कुछ गड़बड़ियां हो जाती हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रावण अपनी बुलेट से आता है और आते ही स्टेज पर डांस करने लगता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रावण बुलेट से आता है. उसके आते ही लोग तालियों से स्वागत करते हैं. फिर वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. करीब 56 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहा है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये कैसा रावण है यार. एक अन्य यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- कलयुगी रावण है.