RJ प्रवीण की कविता सुनकर पाकिस्तानी खिलाड़ी हुए भावुक, देंखे वीडियो…

14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच महामैच खेला जाना है. इस मैच का इंतज़ार हर भारतीय को है. कई साल बाद पाकिस्तानी टीम भारत में आई है, इस मौके पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देश के प्रसिद्ध आरजे पाकिस्तानी टीम को एक कविता सुना रहे हैं. इस कविता को सुनकर पाकिस्तानी टीम काफी गदगद है. सोशल मीडिया पर इस कविता की काफी चर्चा हो रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरजे प्रवीण एक बेहतरीन कविता सुना रहे हैं. यह कविता भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बारे है. आरजे प्रवीण अपनी कविता के ज़रिए बताते हैं कि कैसे पाकिस्तान और भारत के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के लोग अपने काम-धाम छोड़कर क्रिकेट मैच देखने लगते हैं. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो वो सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं रहता है, एक त्योहार बन जाता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही बेहतरीन कविता है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस कविता को सुनने के बाद बचपन की याद आ गई.

पाकिस्तानी खिलाड़ी जब इस कविता को सुन रहे थे तो भावुक हो रहे थे. बाबर आजम, शाहीन शाह अफ्रीदी समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे. कविता सुनने के बाद सभी बेहद खुश नज़र आए. बाबर आजम ने कहा- बहुत ही सुंदर है. शाहीन शाह अफरीदी ने कहा- वाकई में कविता सुननने के बाद बचपन की याद आ गई.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker