राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ AAP नेता राघव चड्ढा ने SC में याचिका की दाखिल
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, जिसे लेकर राघव ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए हैं। राघव चड्ढा को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित किया गया था। बता दें कि राघव चड्ढा के खिलाफ चार सांसदों ने विशेषाधिकार के उल्लंघन को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें राज्यसभा से निलंबित किया गया था।