लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी, न आने का बताया कारण…
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने के मामले में मंगलवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने न आ पाने की वजह भी बताई।
रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा?
रमेश बिधुड़ी ने कहा कि वे इस समय काफी व्यस्त रहते हैं। इसलिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में शामिल होना उनके लिए नामुमकिन है।
बिधूड़ी ने दानिश अली को क्या कहा?
दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली को लोकसभा में ‘ओ उग्रवादी’ और ‘आतंकवादी’ कहकर संबोधित किया था, जिस पर काफी बवाल हुआ। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा की थी। भाजपा ने भी बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
भाजपा ने बिधूड़ी को बनाया टोंक जिले का प्रभारी
गौरतलब है कि भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया है। वे इस समय चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। टोंक में कुल चार विधानसभा सीटें हैं, जिन्हें भाजपा हर हाल में जीतना चाहती है। बिधूड़ी गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। टोंक में गुज्जरों की संख्या ज्यादा है।
दानिश अली ने बिधूड़ी पर साधा निशाना
रमेश बिधूड़ी को टोंक प्रभारी बनाने पर दानिश अली ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिधूड़ी को नफरत फैलाने का इनाम दिया है। इससे भाजपा का असली चरित्र सामने आया है। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।