क्या आप जानते हैं कि सूर्य की किरण में कितने रंग मौजूद होते हैं?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – अदरक कब नहीं खाना चाहिए?
जवाब 1 – पूरे दिन में 25 ग्राम से ज्यादा अदरक नहीं खाना चाहिए. इससे ज्यादा अदरक के सेवन से बवासीर की दिक्कत हो सकती है.
सवाल 2 – सुबह खाली पेट अदरक खाने से क्या होता है?
जवाब 2 – खाली पेट अदरक खाने से शरीर और मांसपेशियों में होने वाले तनाव को कम किया जा सकता है.
सवाल 3 – अदरक का पानी पीने से क्या होता है?
जवाब 3 – रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और इसकी अनेक समस्याएं भी दूर होती हैं.
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर सूर्य की किरण में कितने रंग मौजूद होते हैं?
जवाब 4 – दरअसल, इसका जवाब है 7. सूर्य की किरण में सात रंग मौजूद होते हैं.
सवाल 5 – बताएं विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जो आज तक कभी किसी का गुलाम नहीं हुआ?
जवाब 5 – बता दें कि पूरे विश्व में नेपाल वो एकमात्र ऐसा देश है, जो कभी किसी का गुलाम नहीं हुआ.
सवाल 6 – आखिर कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है?
जवाब 6 – बता दें कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है.
सवाल 7 – कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब 7 – वो चीज है अंडा, जो गर्म करने पर जम जाता है.
सवाल 8 – वो क्या है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब 8 – दरअसल, वो है ‘F’ लेटर, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है. इसके बारे में डिटेल में नीचे बताया गया है.
सवाल 9 – आखिर वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाब 9 – दरअसल, सांप के काटने पर अगर कंटोला के पौधे का इस्तेमाल किया जाए, तो उससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.