RSS पर टिप्पणी मामले में दिग्विजय सिंह को कोर्ट ने भेजा समन, इस दिन पेश होने के लिए कहा
ठाणे की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शनिवार को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक पर टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को 20 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है।
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक माधवराव गोलवलकर को लेकर टिप्पणी की थी, जिसपर आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने आपत्ति जताते हुए सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है।