महाराष्ट्र: कार और बस के बीच भयंकर भिड़ंत, पूर्व विधायक समेत आठ लोग जख्मी
महाराष्ट्र के अकोला जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक पूर्व विधायक समेत आठ लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजे जिले के कुरनखेड गांव के पास राजमार्ग पर हुई।
पूर्व विधायक समेत आठ लोग घायल
अधिकारी ने बताया कि बुलढाणा के पूर्व विधायक विजयराज शिंदे (58) अपने चार समर्थकों के साथ अमरावती की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अकोला की ओर जा रही एक बस से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पूर्व विधायक, उनके तीन समर्थक और बस में सवार चार यात्री घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अकोला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, घटना किसके लापरवाही के कारण हुई है, इस बात का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।