थाइलैंड में मिला घास जैसा दिखने वाला धरती का दुलर्भ सांप, देंखे वीडियो…

इस धरती पर कई जीव जंतु सदियों से साथ रहते आए हैं. कुछ जीव-जंतुओं को हम जानते हैं, वहीं कुछ अभी भी हमारे लिए रहस्य बने हुए हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, 1 साल पहले भी ये वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में देका जा सकता है कि एक घास जैसा सांप है. इससे पहले ऐसा सांप किसी ने नहीं देखा था. जानकारी के मुताबिक यह सांप थाइलैंड (A green snake covered in fur was found in Thailand) में पाया गया है. इसे देखने के बाद आपको लगेगा जैसे आप किसी घास को देख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया हैरान हो रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 69 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना लग रहा है ये सांप. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा सांप हमने कभी नहीं देखा है. 

@Humanbydesign3 नाम के एक्स यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो के साथ यूज़र ने जानकारी भी दी है. जानकारी में लिखा है- हरे रंग का अनोखा सांप ताइलैंड में पाया गया है. यह जीव 60 सेंटिमीटर लंबा है. एक स्थानीय व्यक्ति को यह सांप मिला है. शख्स ने मछली खाने को दी है. अब ये सांप वैज्ञानिकों के हवाले किया जाएगा ताकि इस पर शोध हो सके और इसके बारे में जानकारी मिल सके.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker