महिलाओं के लिए यहाँ निकली नौकरियां, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी…

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर आया है. विशेष बात यह है कि भर्ती के तहत 1 लाख से भी ज्यादा सैलरी वाली नौकरी पाने का अवसर होगा. यह भर्तियां झारखंड राज्य में की जा रही हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने महिला पर्यवेक्षिका प्रतियगिता परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके जरिए से प्रदेश में महिला सुपरवाइजर के 444 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों में से 187 पद सामान्य वर्ग के लिए, , 101 एससी, 35 एसटी, पिछड़ा वर्ग के लिए 35, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42 एवं ईड्ब्ल्यूएस के लिए 44 सीटें आरक्षित रखी गई हैं. पदों के लिए कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panjikaran2023.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 26 सितंबर 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 25 अक्टूबर 2023
आवेदन शुल्क 27 अक्टूबर तक जमा कराया जा सकता है. 

योग्यता:-
आवेदन करने वाली महिलाओ के पास सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी अथवा होम साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:- 
साथ ही महिलाओं की उम्र 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में आरक्षित कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी.

वेतनमान:-
पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 रूपए से लेकर 1,12,400 रूपए का वेतनमान दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया:- 
भर्ती के तहत कैंडिडेट्स का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker