इस देश में फोटो खींचना माना जाता है अपराध
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब 1 – तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.
सवाल 2 – भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
जवाब 2 – गोदावरी नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है.
सवाल 3 – दुनिया में चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है?
जवाब 3 – दुनिया में चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा भारत में होता है.
सवाल 4 – साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है?
जवाब 4 – साबरमती नदी अहमदाबाद के किनारे बहती है.
सवाल 5 – भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ?
जवाब 5 – भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.
सवाल 6 – कौन सा शहर है जो 1 दिन के लिए भारत की राजधानी बना था?
जवाब 6 – 1858 में इलाहाबाद (Allahabad) को एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित कर दिया गया था.
सवाल 7 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 7 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.