सरकारी नौकरी के लिए दबाव बनाने पर युवक ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
सरकारी नौकरी को लेकर अब भी लोगों में कैसी ललक है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। एक पद के लिए हजारों आवेदन, ट्रेनों में धक्के खाते हुए जाकर परीक्षा देना और कुछ को छोड़कर बाकी सबके हाथ निराशा। इसी जद्दोजहद और पिता के कथित दबाव की वजह से 20 साल के एक युवक ने बुधवार को कोटा में खुदकुशी कर ली। वह राज्य सरकार की नौकरी के लिए परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था, लेकिन कहीं सफलता नहीं मिल रही थी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं में बैठने को लेकर पिता की ओर से कथित तौर पर दिए गए दबाव की वजह से वह बहुत अधिक मानसिक तनाव में था। उसमें सरकारी नौकरी के लिए ज्यादा चाहत नहीं थी। लेकिन परिवार चाहता था कि वह सरकारी नौकरी ही करे। पुलिस ने बताया कि पिता उसे राज्य सरकार में अलग-अलग पदों पर निकलने वाली नौकरियों की परीक्षाओं में बैठने के लिए कहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं चाहता था।
कुनादी थाने के एसएचओ मुकेश मीणा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक ने पिछली रात किराये के घर में यर कदम उठाया, जहां वह लंबे समय से पिता और बहनों के साथ रह रहा था।’ उन्होंने यह भी कहा कि घटना उस वक्त हुई जब उसके पिता बहनों को लेकर बाहर गए थे। वापस आए तो देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ था। तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोटा के सर्कल ऑफिसर शिव सिंह राठौर ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता के दबाव की वजह से मृतक लंबे समय से अवसाद में था। उसकी दवा भी चल रही थी। उसके पर्सनल सामानों की गहन जांच के बाद पता चला कि उसे पिता, जोकि कोटा में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं, चाहते थे कि बेटे की सरकारी नौकरी लग जाए। लेकिन वह खुद ऐसा नहीं चाहता था।’ हालांकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच अभी जारी है।