हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर अस्पताल जाते ही जरूर कराएं ये दो टेस्ट
वर्ल्ड हार्ट डे मनाने का उद्देश्य लोगों को दिल की बीमारियों से होने वाली मौतों से बचाना है। हर साल दुनियाभर में लाखों लोग हार्ट की बीमारियों से मर जाते हैं। लोगों को जागरुक और जिम्मेदार बनाने के लिए वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने 29 सितंबर को हर साल वर्ल्ड हार्ट डे मनाने की शुरुआत की। हार्ट अटैक से इन दिनों मौतों का सिलसिला काफी ज्यादा हो गया है। जो ना केवल हैरानी में डाल रहा है बल्कि चिंता पैदा कर रहा है क्योंकि कम उम्र के बच्चे भी हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं। कई बार हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर लोग डॉक्टर के पास जाते हैं लेकिन सही जानकारी और इलाज के अभाव में उनकी मौत हो जाती है। अगर शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो फौरन अस्पताल जाकर इन दो टेस्ट को जरूर करवाएं। जिससे इलाज सही समय पर शुरू हो सके। जानें कौन से हैं वो 2 टेस्ट।
शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं आ रहा है हार्ट अटैक
साइलेंट हार्ट अटैक के अलावा कई बार शरीर हार्ट अटैक आने से पहले संकेत देता है। जिसे लोग अनदेखा करते हैं। अगर शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि हार्ट अटैक हुआ है।
सीने में दर्द या भारीपन
हार्ट अटैक का ये बहुत ही कॉमन लक्षण है लेकिन फिर भी लोग इसे इग्नोर करते हैं। सीने और इसके आसपास के हिस्से में तनाव, भारीपन, खिंचाव महसूस हो रहा है। या फिर हल्का दर्द महसूस हो तो ये हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।
सिर में दर्द
सिर में तेज दर्द या धीमा दर्द हो रहा है और सिर भारी-भारी महसूस हो रहा है और चक्कर जैसा महसूस हो रहा है तो ये लक्षण भी हार्ट अटैक के होते हैं।
पसीना होना
अचानक से शरीर से बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना निकलने लगे। खासतौर पर सिर और चेहरे पर पसीना बैठे-बैठे ही निकल रहा है तो
कंधों में दर्द
कई बार हार्ट के लक्षणों में कंधों में दर्द, चलने में दिक्कत, शरीर में भारीपन महसूस होना शामिल रहता है।
जबड़ों में दर्द
हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों में जबड़ों में और इसके आसपास चेहरे की मांसपेशियों में दर्द शामिल है। जो कि हार्ट अटैक से पहले देखने को मिलते हैं।
शरीर ठंडा हो जाना
अगर अचानक से शरीर का तापमान कम हो गया है। पसीना, कमजोरी जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो ये हार्ट अटैक की निशानी हो सकते हैं।
उल्टी या मिचली आना
अगर अचानक से इन लक्षणों के साथ ही उल्टी और मिचली जैसी चीजें महसूस हो रही हैं तो ये संकेत है कि हार्ट अटैक हो गया है।
इन लक्षणों के महसूस होने पर क्या करें
शरीर में अगर अचानक से इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो फौरन हार्ट के अस्पताल में अपना चेकअप करवाने जाना चाहिए। साथ ही इन दो टेस्ट को करवाएं।
हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर कौन से 2 टेस्ट करवाएं
ट्रॉप टी टेस्ट
ट्रॉप टी टेस्ट हार्ट अटैक पता करने का ही टेस्ट होता है। जिसमे हार्ट में होने वाली ब्लॉकेज का काफी सटीक पता चल जाता है। जिससे मरीज को फौरन आगे का इलाज मिलने में सुविधा होती है और एंजियोग्राफी, एजियोप्लास्टी की जाती है।
ईसीजी टेस्ट
ईसीजी टेस्ट हार्ट अटैक पर किया जाने वाला टेस्ट होता है। इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट में दिल से जुड़ी दिक्कतों को पता किया जाता है। सांस लेने में दिक्कत, हार्ट टिश्यूज में सूजन, नसों का ब्लॉकेज, दिल की स्थिति में गड़बड़ी का पता लगाने में ईसीजी मदद करता है। इस मशीन की मदद से दिल से निकलने वाली तरंगों यानी धड़कनों के जरिए हार्ट अटैक के कारण का पता किया जाता है।