केरल: त्रिशूर के सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, कई घायल
केरल के त्रिशूर में दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए। इन दो हादसों में तीन युवकों की जान चली गई। पहले हादसे की बात करें तो कैपामंगलम के पास सड़क किनारे एक कार पेड़ से जाकर टकरा गई, जिसकी वजह से 22 वर्ष के दो युवक की मौत हो गई।
कार में सवार थे सात लोग
कैपामंगलम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब सवा एक बजे हुई। पुलिस ने बताया कि कार में सात लोग सवार थे और बाकी पांच लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि 18 से 22 साल की उम्र के सात दोस्त मिलाद-उन-नबी दिवस समारोह से लौट रहे थे।
पाननचेरी में घटी दूसरी सड़क दुर्घटना
मन्नुथी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना पाननचेरी के पास घटी। यह घटना तब घटी जब 28 वर्षीय व्यक्ति की मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है।