ऋषिकेश में नाबालिग पत्नी से मारपीट करता था पति, मामला सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की शुरू
ऋषिकेश, ऋषिकेश में बाल विवाह का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। कृष्णा नगर कॉलोनी आइडीपीएल ऋषिकेश में बाल विवाह का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले का पता सात महीने बाद तब चला जब नाबालिग ने अपने पति पर उत्पीड़न करने की शिकायत बाल संरक्षण आयोग में की।
आयोग ने पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेकर ऋषिकेश पुलिस को जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद पुलिस की ओर से पीड़िता के माता-पिता और उसके पति के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
माता-पिता ने कराया बाल-विवाह
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी आइडीपीएल ऋषिकेश निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी का विवाह इस वर्ष नौ फरवरी को उसके माता-पिता ने महात्मा गांधी मार्ग, पंजाबी बाग, पश्चिम दिल्ली निवासी 22 वर्षीय विकास दास के साथ करावा दिया।
बाल संरक्षण आयोग से की थी शिकायत
किशोरी पर दबाव डालकर उसकी शादी करवाई गई थी। जिसके बाद उसका पति उसके साथ रोज झगड़ा और मारपीट करने लगा। इससे परेशान किशोरी ने इसकी शिकायत बाल संरक्षण आयोग से की थी। आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेकर इस मामले की जांच ऋषिकेश पुलिस को करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने दर्ज किया केस
जिसके बाद आइडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि शिकायतकर्ता नाबालिग है और उसका बाल विवाह करवाया गया था। जिसके बाद जांच अधिकारी उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपित पति विकास दास, किशोरी की मां रीना और पिता गोपाल मंडल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।