उत्तराखंड में SDM ने रुकवाई शादी, दूल्हे का सच जानकर सभी हुए हैरान

उत्तराखंड के इस शहर में एक बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन पक्ष के लोगों को जोरदार झटका लगा है। मंडप में तैयार होकर बैठी दुल्हन के होश उस समय उड़ गए जब उसको दूल्हे की सच्चाई का पता चला।

बारातियों के बीच एसडीएम के पहुंचने से शादी में हड़कंप मच गया था। दूल्हे के बारे में एसडीएम ने जब सारी सच्चाई बताई तो दुल्हन सहित उसके परिजनों  सारे होश उड़ गए। आखिरकार को दूल्हे को बिना दुल्हन के बारात बैरंग लेकर लौटना पड़ा। 

अल्मोड़ा से करीब 25 किमी दूरी पर स्थित एक मंदिर में शादी की तैयारी जोरशोर से चल रही थी। एकाएक शादी के मंडप पर दुल्हन की जगह एसडीएम टीम के साथ पहुंच गए। भारी पुलिस को देखकर सभी अचानकर चौंक गए। बताया कि शादी के लिए दुल्हा बनकर पहुंचा युवक की उम्र शादी योग्य नहीं है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने शादी पर रोक लगा दी। इससे वर-वधू पक्ष के लोगों को बैरंग घर लौटना पड़ा। एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सोमवार को गैराड़ गोल्ज्यू मंदिर में लड़के की शादी होनी है। युवक की उम्र शादी योग्य नहीं है।

इस पर एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम मंदिर पहुंच गई। मंदिर में वर व वधू पक्ष के लोग शादी समारोह की तैयारियों में जुटे हुए थे। पूछताछ की तो पता चला कि दूल्हा नाबालिग है।

एसडीएम ने दोनों परिवारों को बुलाकर बाल विवाह संबंधी कानून की जानकारी दी। इसके बाद विवाह कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। परिजनों को भविष्य में ऐसा करने पर मुकदमा करने की चेतावनी दी गई। एसडीएम ने बाल विकास विभाग को मंदिर परिसर में बाल विवाह कानून संबंधी जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। मंदिर प्रबंधन को आयु प्रमाण पत्र की जांच के बाद ही शादी की अनुमति देने को कहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker