केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के पति की कार प्रयागराज में हुई दुर्घटनाग्रस्त
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के काफिले की गाड़ी बुधवार दोपहर करछना इलाके के कचरी गांव के पास मीरजापुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बताया कि मंत्री के काफिले की फार्च्यूनर गाड़ी आगे चल रही एस्कार्ट जिप्सी से टकरा गई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दो-तीन लोगों को हल्की चोट लगने की खबर है।
मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज सर्किट हाउस से मीरजापुर जा रहे तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद दूसरी गाड़ी से वह मीरजापुर के लिए रवाना हो गए।