प्रेमी जोड़े ने आपस में हाथ बांधकर गंगनहर में लगाई छलांग, जानिए पूरा मामला
एक प्रेमी जोड़े ने आपस में हाथ बांधकर सोलानी पार्क के पास गंगनहर में छलांग लगा दी। जल वीर मोनू और जल पुलिस ने उन्हें बचा लिया।कासगंज निवासी युवक का रुड़की के मतलबपुर निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों की फोन पर बातचीत और मेल मुलाकात होती रहती है। इस बीच परिवार को दोनों के बारे में पता चल गया। परिवार ने दोनों की बातचीत और मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी।
इसके बाद दोनों ने साथ मरने की ठान ली। मंगलवार दोपहर में प्रेमी युगल सोलानी पार्क पहुंचा। कुछ देर एक दूसरे से बातचीत की। इसके बाद दोनों ने अपने हाथ टेप से बांध लिए और गंगनहर में कूद गए। शोर शराबा होने पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच जलवीर मोनू और जल पुलिस ने तुरंत गंगनहर में छलांग लगा दी और कुछ देर में प्रेमी जोड़े को बाहर निकाल लिया।
लोगों की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को पता चला कि दोनों का प्रेम प्रसंग है। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को उसके परिजन कुछ देर बाद घर ले गए। युवक का उपचार चल रहा है। सिविल लाइन्स कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। युवक और युवती को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया था।