MCD सदन में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ रखा निंदा प्रस्ताव, BJP पार्षदों ने केजरीवाल के खिलाफ की नारेबाजी
दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में सांसद के विशेष सत्र में बीएसपी सांसद दानिश अली पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया है। वहीं, आप पार्षदों को विरोध में बीजेपी पार्षदों ने सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए।
MCD सदन में बीजेपी नेता के खिलाफ आप पार्षद मोहिनी ने निंदा प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव के विरोध में भाजपा पार्षदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए केजरीवाल के खिलाफ भी नारेबाजी की।
भाजपा पार्षद ने लगाया अभद्रता का आरोप
आप पार्षद सारिका चौधरी ने भाजपा पार्षद योगेश वर्मा पर केशवपुरम जोन में कार्यक्रम के दौरान महापौर के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में भाजपा पार्षदों ने वार्ड कमेटी का गठन के पोस्टर लहराए।