CGPSC ने पकड़ा नया तूल, उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद भी नहीं मिल रही नियुक्ति
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की परीक्षा और नियुक्ति में एक और विवाद सामने आ गया है। सीजीपीएससी-2022 में 771.5 अंक प्राप्त करने वाले ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार शिवम कुमार देवांगन की शिकायत है कि उन्हें साक्षात्कार में बुलाया ही नहीं गया जबकि इसी वर्ग के 710 से 715 अंक पाने वाले पांच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद नियुक्ति भी दे दी गई।
देवांगन ने सीजीपीएससी के सचिव व परीक्षा नियंत्रक से नए सिरे से साक्षात्कार कराने की मांग की है। उधर नियुक्तियों में गड़बड़ी के खिलाफ याचिकाकर्ता विधायक ननकीराम कंवर ने हाई कोर्ट में नए सिरे से संशोधन याचिका पेश कर दी है। सफल घोषित तीन अभ्यर्थियों द्वारा ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उन्हें नौकरी से मुक्त कराने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जानी है।