महाराष्ट्र: ठाणे की फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत, इतने जख्मी
महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने की बात सामने आई है। धमाका इतना भीषण था कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाइट्रोजन गैस कंटेनर भरने का चल रहा था का
फैक्ट्री में ब्लास्ट उस समय हुआ जब नाइट्रोजन गैस कंटेनर भरने का काम चल रहा था। ठाणे नगर निगम ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार्बन डाइसल्फाइड से भरा जा रहा था टैंकर
ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में यह विस्फोट हुआ। वहीं, पुलिस ने बताया कि कंपनी में नाइट्रोजन गैस का एक टैंकर लाया गया था, जिसे सीएस2 (कार्बन डाइसल्फाइड) से भरा जाना था और टैंकर की जांच के दौरान विस्फोट हो गया।
कई घायलों की हालत गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में लेजाकर भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जिस समय धमाका हुआ उस वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे।
पुलिस अभी क्षेत्र की जांच कर रही है।