MP के इन जिलों में IMD ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। वहीं, कई जिलों में भारी बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व झारखंड के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेटरी के साथ कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। सिस्टमों के विकसित होने से मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी सात जिले रेड जोन में हैं। जिनमें भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी जिले शामिल हैं। यहां सामान्य से 23 प्रतिशत से लेकर 38 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश अब तक सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में हुई है। भोपाल में गुरुवार रात 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। शुक्रवार सुबह से भी रुक-रुक पानी गिर रहा है। बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 23-24 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
गुरुवार को भोपाल में दिन का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि शहर में रात का तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मलाजखंड में 99.2, भोपाल में 69.4, नर्मदापुरम में 54.4, खरगोन में 50, बैतूल में 38.4, मंडला में 23, भोपाल (शहर) में 21.8, शिवपुरी में 20.2, उमरिया में 18.4, सीधी में 13.8, जबलपुर में 11.2, छिंदवाड़ा में 7.4, ग्वालियर में 6.8, सिवनी में 5.8, रायसेन में 3.4, खंडवा में तीन, नरसिंहपुर में दो, पचमढ़ी में 1.8, इंदौर में एक, सतना में 0.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
जबकि गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जिन स्थानों पर बारिश दर्ज की गई उनमें बैतूल में 37 मिमी, भोपाल में 17 मिमी, नर्मदापुरम में 54 मिमी, शिवपुरी में 17 मिमी, पचमढ़ी में 2 मिमी, सिवनी में 4 मिमी और मलांजखंड में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।