सीएम शिवराज ने कांग्रेस को जमकर लगाई फटकार, कही यह बात…

उज्जैन, मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का शुक्रवार को आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि देश और पूरे प्रदेश में महाकाल महाराज की कृपा बरसती है। आज से 15 दिन पहले तक किसानों की फसलें सूख रही थी, एक माह तक बारिश नहीं हुई थी, खेत में दरारे पड़ रही थी। ऐसे में मेरे सामने महाकाल महाराज की शरण में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखा।

मध्य प्रदेश में हुई भरपूर बारिश

उन्होंने कहा कि हमने महाकाल महाराज की विद्वान पंडितों के साथ पूजा-अर्चना की और यह उन्हीं की कृपा है कि पूरे मध्य प्रदेश में भरपूर बारिश हुई। मैं मुख्यमंत्री होने के बावजूद यह स्वीकार करता हूं कि अगर बारिश नहीं होती तो हाहाकार मचा होता। मैं प्रदेश की नौ करोड़ जनता की तरफ से महाकाल को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा,

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तीन लाख से अधिक युवाओं को 2,300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले सर्वसुविधायुक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास के नाम एवं लोगो का विमोचन किया।

भूमिपूजन और लोकार्पण

इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमने पूरे मध्य प्रदेश में 15 एमएसएमई कलस्‍टर का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है। अब एक साथ 552 उद्योग लगने वाले हैं, जिससे 28,300 बच्‍चों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा,

उन्होंने कहा कि सावन में अकेले सवा दो करोड़ भक्त महाकाल महाराज के दर्शन के लिए यहां आए। यह सवा दो करोड़ लोग महाकाल की पूजा तो करते ही हैं। साथ ही उज्जैन की पूरी अर्थव्यवस्था को इन लोगों ने बदलकर रख दिया है। यहां होटलों में जगह नहीं है। उज्जैन में तीन हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त आने वाला है।

कांग्रेस पर बरसे शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिस महाकाल महालोक ने उज्‍जैन व पूरे प्रदेश की सूरत बदल दी, उस पर भी कांग्रेस को आरोप लगाते हुए शर्म नहीं आई। उन्होंने कहा कि महाकाल महाराज गड़बड़ करने वालों भस्म कर देंगे। अरे कांग्रेसियों कुछ तो शर्म करो, कुछ तो छोड़ दो। जलने वाले जलते रहेंगे, लेकिन हम रूकने वाले नहीं हैं, महाकाल महालोक के दूसरे चरण का लोकार्पण भी धूमधाम से होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker