नोएडा में पुलिस की पिस्टल छीन कर भाग रहे अपराधी के साथ मुठभेड, पैर में लगी गोली
दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस की पिस्टल छीन कर भाग रहे एक अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली अपराधी के पैर में जा लगी। अपराधी छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी है। गुरुवार को जब पुलिस उसका मेडिकल करा कर वापस लौट रही थी तब उसने पुलिस की ही पिस्टल छिन कर पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि फर्रुखाबाद के रहने वाले सौरभ को पुलिस ने हिरासत में लिया था। थाना सेक्टर-39 में उसपर पॉक्सो ऐक्ट समेत कुछ अन्य धाराओं में केस दर्ज है। हिरासत में लेने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल कराये जाने के बाद जब उसे वापस लाया जा रहा था तब उसने उप निरीक्षक अजीत सिंह की पिस्टल छिनी और पुलिस की तरफ जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की तो सौरभ के पांव में गोली लगी। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छिनी हुई पिस्टल आरोपी से बरामद कर ली है।
बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम लड़की से सौरभ ने दुष्कर्म किया था। 20 साल के सौरभ को पुलिस ने वारदात के बाद पकड़ लिया था। पुलिस ने कपड़ा, आदि सामान भी बरामद कर लिये हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जब सौरभ को मेडिकल टेस्ट करवा कर वापस लाया जा रहा था तब अचानक पुलिस की गाड़ी के टायर से हवा निकल गई। जब पुलिसकर्मी इसकी जांच करने गाड़ी से नीचे उतरे तब सौरभ ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर फायरिंग की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त बच्ची के माता पिता सो रहे थे। लेकिन बच्ची की शोर सुनकर वे बाहर निकले और आरोपी को पकड़ लिया। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के कारण बच्ची सदमे में है और किसी भी अजनबी को देखकर चीख पड़ती है। आरोपी एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बच्ची के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आरोपी और बच्ची के माता पिता एक ही मकान में अलग-अलग कमरे में किराये पर रहते हैं।