दक्षिण अफ्रीका को लगा डबल झटका, दो प्रमुख खिलाड़ी हुए वोल्ड कप से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई घोषणा

दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले दोहरा झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज एनिरच नॉर्ट्जे और सिसांडा मगाला चोटिल होने के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इस बात की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सफेद गेंद हेड कोच रॉब वॉल्‍टर ने की। दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्‍ड कप की 15 सदस्‍यीय टीम में इनके रिप्‍लेसमेंट की घोषणा कर दी है। एंडिल फेहलुकवायो और लिजाड विलियम्‍स को प्रोटियाज टीम में शामिल किया गया है।

कैसे चोटिल हुए नॉर्ट्जे

तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे को कमर में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर हुआ है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में नॉर्ट्जे ने कमर में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका स्‍कैन और परीक्षण किया गया।

सिसांडा मगाला को कब चोट लगी

वहीं सिसांडा मगाला को आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलते हुए चोट लगी थी। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में दर्द की शिकायत की थी। मगाला को एहतियातन वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड से बाहर रखा गया है।

हेड कोच ने क्‍या कहा

एनरिच नॉर्ट्जे और सिसांडा मगाला के लिए काफी निराशाजनक है कि वो वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए। दोनों क्‍वालीटी खिलाड़ी हैं और टीम में उनकी काफी अहमियत है। हमें उनके बाहर होने पर दुख है। जब भी वो प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में लौटेंगे तो हमारा उन दोनों को पूरा समर्थन होगा।

इससे एंडिल और लिजाड को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिला है। दोनों ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में हिस्‍सा लिया था। इन दोनों की शैली शानदार है और हमें उम्‍मीद है कि वर्ल्‍ड कप में ये दोनों खिलाड़ी धमाका करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker