एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को DGCA ने एक महीने के लिए किया सस्पेंड, जानिए वजह…
देश की विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए (DGCA) ने गुरुवार को एयर इंडिया (Air India) के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इसकी वजह उड़ान प्रमुख की कुछ खामियों को माना जा रहा है।
आपको बता दें कि 25 और 26 जुलाई को एक नियामक टीम ने आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी जनशक्ति की उपलब्धता जैसे कई पहलुओं को लेकर एयर इंडिया की निगरानी करना शुरू किया था।
डीजीसीए ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह निगरानी में संगठन द्वारा किए गए दुर्घटना रोकथाम काम और अनुमोदित उड़ान सुरक्षा मैनुअल और नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार कई तकनीक और मानव शक्ति की उपलब्धता में कमियां पाई गईं।
इसमें दोषियों की पुष्टि के लिए एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख की मंजूरी को एक महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।