एमपी और राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले रूट

 पश्चिम रेलवे के रतलाम और बड़ौदा मंडल में भारी बारिश की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, भारी वर्षा के कारण पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मंडल में भरूच-अंकलेश्वर रेलखंड के मध्य रेल पुल पर जलस्तर खतरे के निशान के पार होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। दो रेलगाड़ियों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। एक को स्थगित जबकि छह रेलगाड़ियों के रास्ते बदले गए हैं।

जिन ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 12955 मुंबई सेट्रल-जयपुर और ट्रेन संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल शामिल हैं। यही नहीं जिन ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रूप से रद्द किया गया है उनमें ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा शामिल है, जो वडोदरा तक संचालित होगी। अब यह रेलसेवा वडोदरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 

इसी तरह गाड़ी संख्या 12480 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12990 अजमेर-दादर जिसने 17 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान किया है वह अहमदाबाद तक संचालित होगी। यह अहमदाबाद-दादर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 

गाड़ी संख्या 12989 दादर-अजमेर रेलसेवा सोमवार को दादर के स्थान पर अहमदाबाद से रवाना कर इसका संचालन किया जायेगा। यह दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं रविवार को बीकानेर से रवाना हुई गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर- दादर रेलसेवा वडोदरा तक संचालित होगी। इसे वडोदरा-दादर के मध्य आंशिक रद्द किया गया है।    

गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा सोमवार को दादर के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान संचालित की जा रही है। यह दादर-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं चंडीगढ़ से रविवार को रवाना हुई गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा वडोदरा तक संचालित होगी और इसे वडोदरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द कर दिया गया है। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान करेगी। यह बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं 17 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12939  पुणे-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं नागदा होकर संचालित की गई है। 

इसी तरह रविवार को आगरा से रवाना हुई गाड़ी संख्या 04167, आगरा कैंट अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर एवं अहमदाबाद संचालित की जा रही है। गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा, जो 16 सितंबर को बीकानेर से रवाना हुई है, वह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी। पूर्व में इस रेल सेवा को अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस के मध्य रद्द कर दिया गया था लेकिन अब यह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker