पालघर: औद्योगिक सुरक्षा अधिकारी ने सर्जन से मांगी रिश्वत, ACB ने दर्ज किया मामला

महाराष्ट्र के पालघर में एक सर्जन से कथित तौर पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। बता दें कि एक औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय के एक अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।

मामले को लेकर एसीबी ने गुरुवार को कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सर्जन से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय (डीआईएसएच) के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने सर्जन से मांगी रिश्वत

पालघर ACB के पुलिस उपाधीक्षक दयानंद गावड़े ने कहा कि सर्जन के पास जिले में विभिन्न कारखानों और इकाइयों का दौरा करने और अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करने और चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने की आवश्यक अनुमति थी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर चाहता था कि सर्जन उसे नवंबर 2022 और जून 2023 के बीच चिकित्सकीय जांच के लिए प्रति व्यक्ति ₹ 50 का भुगतान करे, जो ₹ 31,500 (इस अवधि के दौरान जांच किए गए कुल 630 व्यक्तियों के लिए) होता है और यह भी कि अगर वह आगे अपना काम जारी रखना चाहता है।

सर्जन ने पालघर ACB में दर्ज कराई शिकायत 

अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर सर्जन ने पालघर ACB में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले में प्रारंभिक जांच शुरू की गई।

वहीं, मामले में दयानंद गावड़े कि ACB की शिकायत के आधार पर, पालघर पुलिस ने बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (provisions of Prevention of Corruption Act) के प्रावधानों के तहत DISH अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker