दिल्ली के गाजीपुर में निर्माणाधीन मकान के तीसरे मंजिल से गिरा मजदूर, हुई मौत
पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां काम के दौरान एक इमारत की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से 55 वर्षीय एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने आज बुधवार को यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गाजीपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को मंगलवार को एलबीएस अस्पताल से एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि गाजीपुर गांव का निवासी सुरेंद्र सिंह घायल अवस्था में भर्ती है।
मकान मालिक ने पहुंचाया था अस्पताल
इस दौरान पूछताछ से पता चला कि सुरेंद्र सिंह राजमिस्त्री था और पुरानी कोंडाली में एक निर्माण स्थल पर कार्यरत था। कथित तौर पर वह काम करते समय तीसरी मंजिल से गिर गया। इसके बाद मकान मालिक इंद्रपाल सिंह ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।