शेयर बाजार में तेजी का रुपये को हुआ फायदा, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे का इजाफा
डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है। इस कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 9 पैसे की तेजी के साथ 82.93 के स्तर पर शुरुआत कारोबार में टिका हुआ है। रुपये में तेजी की वजह भारतीय शेयर बाजार में बढ़त और डॉलर का कमजोर होना है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि कच्चे तेल के 90 डॉलर के ऊपर बने रहने और विदेशी फंड्स की ओर से की जा रही बिकवाली के कारण भारतीय मुद्रा में उछाल एक दायरे में है।
डॉलर और रुपये में कारोबार
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की तेजी के साथ 82.93 पर खुला। इस दौरान रुपये ने 82.90 के उच्चतम स्तर और 82.96 के न्यूनतम स्तर को छुआ। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.02 पर बंद हुआ था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि इस सप्ताह घरेलू मुद्रास्फीति संख्या पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा और इससे मुद्रा में अस्थिरता आ सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया 82.80 से लेकर 83.40 तक के दायरे में रह सकता है।
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी
दुनिया की छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी जा रही है और यह 0.35 प्रतिशत गिरकर 104.72 पर है। ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.43 डॉलर प्रति बैरल पर है।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.56 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 66,800.47 पर और एनएसई निफ्टी 69.45 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 19,889.40 पर पहुंच गया।