दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल

दिल्ली पुलिस में 7000 से ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर नौकरियां निकली हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कांस्टेबल के लिए आयु सीमा के साथ योग्यता के बारे में पता होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने से पहले आपको इनके मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है. यदि आप भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें.

आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स जो दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर रहे हैं और जनरल कैटेगरी से तल्लुक रखते हैं, उनकी आयुसीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक होनी चाहिए.  इसके साथ ही भारत सरकार के नियम के मुताबिक, अधिकतम आयु सीमा में छूट कुछ श्रेणियों के लिए लागू है.
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 25 वर्ष
सरकारी नियम के मुताबिक आयु में छूट भी दी जाएगी.

आयु सीमा:-
आयु सीमा में छूट कुछ श्रेणियों के कैंडिडेट्स की को इसलिए दी जाती है ताकि भर्ती के लिए योग्य होने की उनकी संभावनाएं बढ़ जाएं. भारत सरकार के नियमों के अनुसार सभी नागरिकों को आयु सीमा में छूट दी जाती है.

कैटेगरी- आयु सीमा में छूट:-
स्पोर्ट्सपर्सन (स्टेट लेवल स्पोर्ट्सपर्सन) – 5 साल
विधवा महिलाएं या तलाकशुदा महिलाएं – 5 साल
सेवारत और पूर्व दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के बच्चे – 29 साल तक
दिल्ली पुलिस विभाग में कार्यरत उम्मीदवार (एससी/एसटी) – 45 साल की उम्र तक
दिल्ली पुलिस विभाग (ओबीसी) में कार्यरत कैंडिडेट्स- 43 साल की उम्र तक
दिल्ली पुलिस विभाग (सामान्य) में कार्यरत कैंडिडेट्स- 40 साल की उम्र तक
एससी/एसटी – 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग – 3 वर्ष

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल:- 
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स को भारत का नागरिक होना चाहिए. इसके अतिरिक्त उन्हें नीचे दिए गए कैटेगरी में से किसी एक को पूरा करना होगा:
भारत का नागरिक या
नेपाल का नागरिक या
भूटान का नागरिक या
तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए थे, उन्हें भारत में स्थाई तौर पर बसाया गया हो या भारतीय मूल का एक व्यक्ति भारत में स्थाई रूप से बसने के लिए श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी पाकिस्तान, बर्मा, केन्या के दक्षिणी देशों, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तांगानिका एवं ज़ांज़ीबार), युगांडा, जाम्बिया और वियतनाम से माइग्रेट हुआ हो.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता:- 
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 1 सितंबर को ऑफिशियल पोर्टल ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के तहत जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker