यूपी के बांदा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बांदा में एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक की अभी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। युवक के इस कदम से किसी को भी यकीन नहीं हुआ। युवक के घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो सभी चीखने-चिल्लाने लगे। दरअसल शादी के तीन माह बाद युवक ने कमरे के अंदर छत के छल्ले पर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ ही देर के बाद घरवालों की निगाह पड़ी तो फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के शंकर नगर मुहल्ला निवासी आशीष विश्वकर्मा (22) पुत्र जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे कमरे के अंदर छत के छल्ले पर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे बाबा ने देखा तो आशीष का शव फंदे पर लटक रहा था।
शव देखते ही वह चीख पड़ा। शोरशराबा सुनकर परिजन समेत मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। मृतक के पिता ने बताया कि आाशीष वेल्डिंग का काम करता था। वह दो भाइयों में बड़ा था। उसकी तीन माह पहले शादी हुई थी। वह दादी और बाबा के साथ ही रहता था। आत्महत्या किए जाने का कारण अज्ञात है। इधर, मृतक के पिता जितेंद्र का कहना है कि शादी के बाद से ही आशीष अपनी पत्नी श्रद्धा के साथ उसी मकान में दादी-बाबा के साथ रह रहा था। आत्महत्या क्यों कर ली, यह उन्हें भी पता नहीं है।
पुलिस की तहकीकात से खुलेगा आत्महत्या का राज
शादी के तीन महीने बाद युवक के आत्महत्या कर लेने की वजह से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए हैं। तहकीकात से ही आत्महत्या के राज का खुलासा हो सकता है। कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।





