यूपी के बरेली में मिला महिला का कंकाल, 3 महीने में एक पैटर्न पर हुई थीं 6 हत्या
बरेली में महिलाओं की हत्याओं का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर लोगों को सीरियल किलर का डर सताने लगा है वहीं एक और महिला का शव बरामद हुआ है। ये शव कंकाल जैसी हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जमा किए। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि महिला की हत्या हुई है। हत्या लगभग 10-12 दिन पहले बताई जा रही है। इसी के बाद एक बार फिर सीरियल किलर की चर्चा शुरू हो गई। पिछले 3 महीनों में बरेली में एक ही पैटर्न पर 6 हत्याएं हो चुकी हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं।
पुलिस इस नए शव के पोस्टमार्टम के बाद अन्य जानकारी हासिल करेगी। इससे पता लगेगा की महिला की हत्या कब और कैसे हुई। पुलिस को ये शव भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव के बाहर वसुधरन रोड किनारे मिला। पास से गुजर रहे लोगों को बदबू आई तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो महिला का शव मिला जो सड़कर लगभग कंकाल बन चुका था। फॉरेंसिंक टीम को घास पर केमिकल जाले जाने के निशान और सूखी घास मिली। इससे संभावना जताई जा रही है कि शव पर कैमिकल डाला गया है। वहीं पास से ही प्लास्टिक के बैग में कुछ कपड़े भी मिले हैं।
पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। महिला की शिनाख्त के लिए भी पूरी कोशिश की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आसपास के किसी थाने में किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जी की गई हो। दरअसल, पिछले तीन महीनों से लगातार हो रही महिलाओं की हत्या से पुलिस भी सकते में है। पुलिस कोशिश में लगी है कि जल्द से जल्द इन हत्याओं के आरोपी को पकड़ा जाए।