Nokia G42 5G स्मार्टफोन की इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री, जानिए खासियत…

नोकिया के सुपर फास्ट 5G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने नई जानकारियां दे दी हैं। हाल ही में नोकिया ने एक टीजर शेयर कर अपने अपकमिंग 5G स्मार्टफोन को लेकर 6 सितम्बर को नया अपडेट शेयर करने की बात कही थी।

वहीं 6 सितंबर यानी आज नोकिया ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। नए वीडियो में 5G स्मार्टफोन के नाम से लेकर लॉन्चिंग तारीख की जानकारी दी गई है।

कब हो रहा Nokia G42 5G लॉन्च

नोकिया का नया 5G स्मार्टफोन Nokia G42 5G के नाम से आ रहा है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है।

Nokia G42 5G स्मार्टफोन 11 सितम्बर को लॉन्च हो रहा है। इसके अलावा, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर Nokia G42 5G स्मार्टफोन का पेज लाइव हो चुका है। फोन के टीजर के साथ Nokia G42 5G के प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले को लेकर जानकारियां दे दी गई हैं।

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन

  • Nokia G42 5G को ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 480+ चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
  • Nokia G42 5G को 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है।
  • फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए डिवाइस Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ लाया जा रहा है।
  • Nokia G42 5G को 6GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है। फोन में 128GB बिल्ट इन स्टोरेज मिलेगी।
  • Nokia G42 5G को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जा रहा है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस के साथ लाया जा रहा है। फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा रहा है।
  • Nokia G42 5G स्मार्टफोन को यूजर्स के लिए So Purple और So Grey कलर ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker