मोटोरोला ने moto g54 5G भारत में किया लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन…
moto g54 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। मोटोरोला ने भारतीय ग्राहकों को सेगमेंट के पहले 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट का तोहफा दिया है। moto g54 5G को 14 5G बैंड सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। मोटोरोला का नया फोन 3D Acrylic Glass डिजाइन के साथ लाया गया है-
आइए फोन की कीमत पर खूबियों पर एक नजर डाल लें-
Moto G54 5G के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले- Moto G54 5G फोन को 6.5 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
- प्रोसेसर- मोटोरोला के नए फोन Moto G54 5G में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है।
- रैम और स्टोरेज- Moto G54 5G फोन को 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज में लाया गया है।
- कैमरा- Moto G54 5G में 50MP+ 8MP का डुअल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
- बैटरी- Moto G54 5G को 6000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
- कलर- Moto G54 5G को तीन कलर ऑप्शन Mint Green, Pearl Blue और Midnight Blue में खरीद सकते हैं।
- कनेक्टिविटी फीचर्स- 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटुथ 5.3, NFC, GPS,और USB Type-C port
Moto G54 5G की कीमत
Moto G54 5G को कंपनी ने 14499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है। Moto G54 5G को बेस वेरिएंट को इस कीमत पर खरीद सकते हैं।
फोन को टॉप वेरिएंट 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
Moto G54 5G को कहां से खरीद सकते हैं
Moto G54 5G को मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदने का मौका मिल रहा है। Moto G54 5G की पहली सेल 13 सितम्बर को होने जा रही है।