बिहार में मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या

बिहार के बेतिया में बदमाशों ने बीजेपी नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब बीजेपी नेता अपने एक अन्य दोस्त के साथ सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। बदमाशों ने दोनों लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बीजेपी नेता सोनू कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सुजीत कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक भाजपा के नेता सोनू कुमार अन्य दिनों की तरह सुबह अपने एक मित्र सुजीत कुमार के साथ टहलने निकले थे कि घर के कुछ ही दूरी के पास गोडवा टोला में अज्ञात अपराधियों ने दोनों लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान सोनू कुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक सोनू भाजपा के कार्यकर्ता और बरवत सेना वार्ड-15 के पूर्व वार्ड सदस्य थे।

इधर, मुफस्सिल थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले रविवार को नालंदा जिले में अपराधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह के एक रिश्तेदार पिंटू कुमार की अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे। उनका इलाज चल रहा है। भाजपा बिहार में कथित तौर पर गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker