G-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली के इन इलाकों में नहीं मिलेंगी बस सेवाएं, एडवाइजरी हुई जारी

दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान कुछ मेट्रो ट्रेन और डीटीसी बस सेवाएं प्रभावित रहेंगी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) सुरेंद्र यादव ने समिट के दौरान शहर में बसों की आवाजाही के बारे में अपडेट साझा करते हुए कहा कि हम 8 सितंबर की सुबह 5 बजे से आईएसबीटी बसों पर नियंत्रण लागू करेंगे। बसों के संचालन को लेकर कुछ पाबंदियां लागू की जाएंगी।

स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) सुरेंद्र यादव ने कहा कि 8 सितंबर की सुबह 5 बजे से आईएसबीटी बसों को गुरुग्राम की ओर से प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन्हें इफको चौक से एमजी रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। इन इलाकों से ये बसें महरौली से प्रवेश करेंगी। नियंत्रित क्षेत्र में सिटी बस सेवा की सुविधा नहीं होगी। हमने डीटीसी के साथ भी समन्वय किया है। अंतरराज्यीय बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन इनकी समाप्ति रिंग रोड पर ही हो जाएगी। 

सिटी बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के रोड नेटवर्क पर संचालित होंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी। गौर करने वाली बात यह कि सिटी बस सेवा नई दिल्ली क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होगी। नौ सितंबर को प्रातः 05.00 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक नई दिल्ली जिले में किसी भी टीएसआर और टैक्सी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

अपवाद के तौर पर नई दिल्ली जिले के स्थानीय निवासियों और नई दिल्ली जिले की सीमा के अंदर स्थित होटलों में वैध बुकिंग वाले पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी। मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा नियमों के पालन में एंट्री-एग्जिट में थोड़ी देरी हो सकती है। अत: यात्रियों से अनुरोध है कि वे थोड़ा पहले ही गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए घर से निकलें। लोगों को चाहिए कि वे समय-समय पर जारी होने वाली एडवाइजरी का अवलोकन करें। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker