Infinix ने भारत में Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
धीरे-धीरे स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाते हुए Infinix ने भारत में Infinix Zero 30 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बता दें कि ये कंपनी के पहले गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro के लॉन्च के लगभग एक महीने बाद मार्केट में आया है।
बता दें कि कंपनी ने पहले ही Zero 30 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन पर उपलब्ध ऑफर और वेरिएंट-वाइज कीमतों के बारे में बताया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K 60 FPS पर वीडियो शूट करने की सुविधा देता है। यह उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो फ्रंट कैमरे का उपयोग करते हैं। बता दें कि ये फोन 25,000 रुपये से कम में आना वाला फोन है।
Infinix Zero 30 5G की कीमत और ऑफर्स
- Infinix Zero 30 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपयेतय की गई है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो ये फोन को दो रंगों-गोल्डन ऑवर और रोम ग्रीन में आता है। आप डिवइस को आज यानी 2 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक कर सकते हैं।
- अगर आप डिवाइस को प्री-ऑर्डर करते हैं, तो आपको चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट मिल सकती है। आप इस फोन के लिए नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर मिलता हैं।
Infinix Zero 30 5G के स्पेसिफिकेशंस
- स्पेसिफिकेशंस के मामले में भी यह फोन काफी खास है। इसमें आपको 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 950nits तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट मिलता है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित XOS 13 पर काम करता है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 68W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है।
- इस डिवाइस में आपको पीछे की तरफ, Zero 30 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 108MP प्राइमरी लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
- इसके अलावा फोन में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो शूट कर सकता है।